Thursday, August 14, 2025

Related Posts

जेवरात कांड का हुआ उदभेदन,  अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, आभूषणों की हुई बरामदगी

गया: पुलिस ने आभूषण चोरी कांड और बच्चा अगवा कांड के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी गए आभूषणों की बरामदगी कर ली है. पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विशुनगंज चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप लिया था. इसको लेकर विधि व्यवस्था के एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि इसी तरह की चोरी उत्तरप्रदेश के चंदौली में भी हो रही है. जिसके बाद टीम ने अनुसंधान आगे बढ़ाया और उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में छापामारी कर चोरी कांड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो विभिन्न राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते है.

एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बच्चों के अगवा करने वाले एक गिरोह का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। विगत 3 नवंबर को गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी बाल्मीकि सिंह के 7 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को अगवा किया गया था. अगवा करने वाले गैंग ने फिरौती के रूप में 6 लाख रुपये की मांग भी की थी. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता उक्त बच्चे को गया जिले के बंधुआ रेलवे गुमटी के पास छोड़ फरार हो गये थे. लेकिन पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस अपहरण कांड में शामिल 4 लोगों को नवादा जिले से गिरफ्तार किया गया है. जिनमें मुख्य सरगना रोशन कुमार एवं उनके सहयोगी छोटू कुमार उर्फ़ कमांडो, शिवम कुमार मिश्रा, सत्यम कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से फिरौती कांड में इस्तेमाल किए गए मोबाइल, सिमकाड व स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है. घटना में शामिल और तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा  रही है.  बच्चे के अपहरण कांड में एक रिश्तेदार भी शामिल था. जिसकी निशानदेही पर उक्त मामले का उद्भेदन किया गया.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe