पटना : बिहार में चुनावी साल (2025) में 5वीं बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता सह सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी 15 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आज वह दरभंगा और फिर पटना में रहेंगे। दरभंगा से वह ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। दरभंगा में नगर भवन में 11 बजे से कार्यक्रम होगा। पहले यह कार्यक्रम अंबेडकर हॉस्टल में होना था, लेकिन अनुमति नहीं मिली।
‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत राहुल दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे
‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। इसी दौरान कांग्रेस के 60 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक्टिव रहेंगे। ये कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं छात्रावासों का दौरा करके छात्रों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व युवाओं के बीच शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय को लेकर जागरूकता फैलाना है।
दरभंगा के बाद पटना आएंगे राहुल
‘शिक्षा न्याय संवाद’ के माध्यम से कांग्रेस शैक्षणिक सत्र में देरी, प्रश्न पत्र लीक, चरमराती शिक्षा-व्यवस्था जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने वाली है। बता दें दरभंगा के बाद राहुल गांधी पटना आएंगे। पीएंडएम मॉल में ईबीसी विचारक ज्योतिराव फुले पर आधारित ‘फुले’ सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि एवं दलित समुदाय के लोगों के साथ दिखेंगे।
चुनावी वर्ष में कांग्रेस का छात्र-युवाओं पर फोकस है
दरअसल, चुनावी वर्ष में कांग्रेस का छात्र-युवाओं पर फोकस है। दलितों को भी साधने की कोशिश की जा रही है। इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जोर शोर से लगी हुई है। राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस संगठन में जान फूंकने में लगे हुए हैं। संगठन को धारदार बनाना चाहते हैं। यह भी साफ है कि कांग्रेस महागठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेगी, लेकिन पूरे बिहार में खुद को मजबूत करने में लगी हुई है। पिछली (2020) बार पार्टी 70 सीटों पर लड़ी थी। 19 सीट जीत पाई थी। ज्यादा सीटों के लिए लगातार राजद पर दबाव बना रही है। यही कारण है कि राजद की घोषणा के बाद भी महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी को कांग्रेस नहीं मान रही है।
यह भी देखें :
क्या है ‘शिक्षा न्याय संवाद’ का मकसद?
– 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाओ
– SC-ST सब-प्लान लागू करो
– शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करो
– कर्ज नहीं, नौकरी दो
– 3 साल की डिग्री, 3 साल में ही दो
राहुल गांधी का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय और निर्धारित जगह पर ही होगा – शकील अहमद खान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आज बिहार दौरे पर दरभंगा आ रहे हैं। जहां वह दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और मुसलमान छात्रों से मिलने का कार्यक्रम था जिस पर दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी कारण बताएं रोक लगा दी गई। उसके बाद से तमाम कांग्रेसी नेता लगातार बिहार सरकार और दरभंगा जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि राजनीति की वजह से राहुल गांधी की शिक्षा न्याय संवाद यात्रा पर दरभंगा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।


राहुल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं शकील खान
आपको बता दें कि बुधवार की देर रात कांग्रेस बिहार विधान मंडल के नेता शकील अहमद खान दरभंगा पहुंचे और वहां उन्होंने साफतौर पर कहा कि राहुल का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय और निर्धारित जगह पर ही होगा। शकील खान ने छात्रों से अपील की कि वह निर्धारित समय पर जरूर पहुंचे क्योंकि जिस तरह से छात्रों के ऊपर बिहार सरकार दमनकारी नीति अपनाई हुई है उनकी स्कॉलरशिप सहित तमाम सुविधाओं को बंद कर दी है। उसके खिलाफ लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी ने आवाज उठाने की कोशिश की। इसी वजह से उनके दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।
यह भी पढ़े : Breaking : दरभंगा में राहुल के कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति
महीप राज की रिपोर्ट
Highlights