Aurangabad में जम कर बरसे कांग्रेसी नेता, कहा ‘सरकार करे या न करे लेकिन…’

औरंगाबाद: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में शिक्षा न्याय यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर पूरे राज्य में कांग्रेस नेताओं ने दलित छात्रों के बीच जा कर उनके साथ संवाद किया। औरंगाबाद के सदर प्रखंड के कर्मा भगवान में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री योगेन्द्र साहू और औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने छात्रों से संवाद किया।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के छात्र छात्राओं एवं युवाओं के साथ मिल कर शिक्षा संवाद से बिहार सरकार घबरा गई है जिसके कारण कार्यक्रम की अनुमति नही दे रही है। बावजूद इसके राहुल गांधी छात्रों से संवाद कर रहे हैं और वे सरकार से 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा, एससी एसटी सब प्लान लागू करने, शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, शिक्षा कर्ज माफ़ कर नौकरी देने, तीन वर्ष की डिग्री तीन वर्ष में ही पूर्ण करने इत्यादि कई मांग की लेकिन सरकार अपने धुन में मस्त है। सरकार के पास इन छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर कोई प्लान नहीं है। Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad 

यह भी पढ़ें – Saharsa पहुंचे राज्यपाल, कहा ‘कोई हमारे लोगों की हत्या करे तो…’

कांग्रेस अपनी अभियान में लगी हुई है और उसे पूरा कर के ही मानेगी। इस दौरान सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहले राहुल गांधी की जातिय जनगणना की मांग को ख़ारिज कर दी बाद में फिर इस बात का निर्णय लिया। यह कांग्रेस की ताकत का नतीजा है कि जिस बात के लिए पहले केंद्र सरकार ने मना कर दिया दुबारा वही काम करने जा रही है। सरकार ने जातिय जनगणना की घोषणा तो कर दी है लेकिन ये करवा पायेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कांग्रेस जब भी सत्ता में आएगी तो देश में जातिय जनगणना जरुर करवाएगी और आंकड़ों के आधार पर लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Freshers के लिए सुनहरा मौका: इन छात्रों के लिए NICE 2025 में ‘ACA’ श्रेणी की शुरुआत

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img