Thursday, July 3, 2025

सेना को लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम का विवादित बयान, जानिए क्या बोल दिया

Desk. ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिए विवादित बयान के बाद अब मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीशव देवड़ा ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। जगदीश देवड़ा ने कहा कि “पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक है। वहीं मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

डिप्टी सीएम का विवादित बयान

जानकारी के अनुसार, जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने देश और सेना को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरा देश, सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है।

डिप्टी सीएम के विवादित बयान पर कांग्रेस का निशाना

वहीं जगदीश देवड़ा के इस बयान के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ” ‘भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’ ये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है। इसके अलावा, BJP के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है।”

उन्होंने आगे कहा, “सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं।”

माफी मांगने से काम नहीं चलेगा

उन्होंने कहा, “हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते।”

उन्होंने कहा, “अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है। वरना ये बात कहने की हिमाकत किसी में नहीं है।”