सुपौल. घरेलू उड़ाने की सूची में वीरपुर का नाम आने के बाद से जहां आसपास के इलाके में लोगों का उत्साह बढ़ गया है, वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की 6 सदस्यीय टीम के वीरपुर पहुंचने के बाद इलाके के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को एसएम कमला के नेतृत्व में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 6 सदस्यों की टीम वीरपुर पहुंची।
AAI की टीम ने किया दौरा
जिला प्रशासन की ओर से एडीएम राशिद कलीम अंसारी और वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार स्वयं उपस्थित दिखे। टीम के सदस्यों ने वीरपुर हवाई अड्डे पर पहुंचकर हवाई अड्डे के पूर्वी छोर से लगे हहिया धार का निरीक्षण किया। टीम ने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के बारे में भी जानकारी ली।
बीरपुर में मोबाइल नेटवर्क को चालू रखने के लिए कार्यरत 5 मोबाइल टावरों की भी जानकारी ली। हाल के दिनों में वीरपुर हवाई अड्डे के रनवे का जो काम हुआ है, उस पर टीम के सदस्यों ने असंतुष्टि दिखाई। वहीं सुपौल के एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने मीडिया कर्मियों से बात कर टीम के द्वारा किए जा रहे निरीक्षण की जानकारी दी।
Highlights