Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट, पीड़िता का आरोप, बोली- पैसे लेकर केस दर्ज

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां महज तीन महीने पहले हुई शादीशुदा नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पटना पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है कि पुलिस रुपए लेकर पति से उल्टा पीड़िता पर केस दर्ज करवाया। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र कुर्जी भागेड़ा आश्रम के पास रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार का है। जिस पर उसकी नई नवेली पत्नी प्रीति कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट, पीड़िता का आरोप, बोली- पैसे लेकर केस दर्ज

ससुराल वाले धर्मेंद्र को कंपाउंडर बतलाकर उसकी करवाई थी शादी – पीड़िता

पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले धर्मेंद्र को कंपाउंडर बतलाकर उसकी शादी करवाई थी जबकि धर्मेंद्र सट्टेबाजी का काम करता है। वहीं इसका पता चलने पर पीड़िता ने जब पति से उसके काम के विषय में पूछा तो पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता की शादी दो फरवरी 2025 को पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुआ। जिसके बाद धर्मेंद्र उसकी तरफ देखता भी नहीं था। ऐसे में पत्नी होने के नाते वो पूछताछ तो ससुराल वाले उसको प्रताड़ित कर मारते पीटते थे।

यह भी देखें :

आए दिन युवती के साथ मारपीट की घटना होती है – स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन युवती के साथ मारपीट की घटना होती है जिससे पूरा मोहल्ला तंग हो चुका है। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी प्रीति का जीवन बर्बाद कर दिया है। रोजाना इसके साथ पिता, भाई और भांजियों के द्वारा मारपीट करवाता है। प्रीति का आरोप है कि दीघा थाना में मारपीट करने मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसको एक दारोगा ने धर्मेंद्र से मोटी रकम लेकर उल्टा प्रीति पर काउंटर केस करवा दिया और बेल लेने की लगातार धमकी दे रहे हैं। ऐसे में पीपुल्स फ्रेंडली पटना पुलिस का दावा अधर में लटका नजर आ रहा है। वहीं पीड़िता ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। देखना ये होगा कि अब पटना पुलिस इस मामले के संज्ञान आने के बाद क्या कुछ कदम उठाती है। पीड़िता के मामले की जांच कर न्याय दिलवाती है।

यह भी पढ़े : युवक को लूटपाट के दौरान मारी गई गोली, हालत चिंताजनक

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe