Desk. खबर एंटरटेनमेंट जगत से है। फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ को लेकर दिग्गज अभिनेता परेश रावल और अक्षय कुमार में विवाद हो गया है। इस बीच दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अभिनेता-निर्माता अक्षय कुमार द्वारा हेरा फेरी 3 से उनके अप्रत्याशित रूप से बाहर निकलने पर दायर 25 करोड़ रुपये के मुकदमे का जवाब दिया है।
विवाद के बाद परेश रावल ने पहली बार दिया बयान
विवाद के बीच सोशल मीडिया एक्स पर परेश रावल ने लिखा, “मेरे वकील, अमीत नाइक ने मेरी वैध टर्मिनेशन और बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।” कानूनी लड़ाई की खबर आने के बाद परेश रावल की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।
‘हेरा फेरी-3’ को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन बैनर केप ऑफ गुड फिल्म्स के माध्यम से आरोप लगाया है कि रावल के अचानक बाहर निकलने से काफी नुकसान हुआ, क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्से, जिसमें 3.5 मिनट का ट्रेलर पहले ही शूट हो चुका था। बता दें कि, रावल ने 2000 और 2006 में रिलीज हुई हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाया था।
फिल्म से हटने की अभिनेता ने दी जानकारी
इससे पहले परेश रावल ने फिल्म से अपने एक्जिट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम और सम्मान रखता हूं।”
Highlights