Bermo-सीआइएसएफ जवानों ने फुसरो बाजार से अवैध कोयला लदा एक वाहन (जेएच-10,एक्यू 1044) को जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि वाहन में करीबन 20 बोरा अवैध कोयला लदा था. सीसीएल सुरक्षा गार्ड को देख कोयला चोर और वाहन चालक भागने लगा. सीआइएसएफ के जवानों इनका पीछा करते हुए फुसरो बाजार में पकड़ लिया.
इस बीच सीआइएसएफ जवान वाहन की चपेट में आने बाल-बाल बच गए. जब्त वाहन सुषमा मेमोरियल जेनरल एंड आई हॉस्पिटल के अधीन चलता है. वाहन में इस हॉस्पिटल का नाम भी लिखा है. इस मामले में बेरमो थाने में मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार
ईडी दफ्तर पहुंची पूजा सिंघल ,आज तीसरे दिन पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से भी होगी पूछताछ