सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेजस्वी, ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों में मारी टक्कर

हाजीपुर : बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल के पास रात करीब 1:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेजस्वी ने तुरंत घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया और खुद भी अस्पताल में मौजूद रहे। घटना को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर में अफरा-तफरी मच गई। तेजस्वी यादव बताया कि घटना मात्र उनसे पांच फीट की दूरी पर हुई।

LN Mishra 1 22Scope News

कैसे हुई पूरी घटना?

घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे। पटना लौटने के दौरान एनएच-22 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे। उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर मेरे सामने दो/तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी। वहीं आसपास सुरक्षाकर्मी खड़े थे। इसमें तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पांच फिट की दूरी पर हम खड़े थे। थोड़ा और अनियंत्रित होता तो ट्रक हमें भी ठोकर मार देता।

यह भी देखें :

ट्रक और ड्राइवर पर हो कार्रवाई – तेजस्वी यादव

इस हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लापरवाही के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दुर्घटना होती रहती है, लेकिन दुर्घटना जो आज हुई है उसमें साफ लापरवाही हुई है। उस पर एक्शन होना चाहिए, चाहे कोई भी हो। उन्होंने कहा कि आए दिन एक्सीडेंट होता है। इस देश में सबसे ज्यादा लोग एक्सीडेंट से मरते हैं। इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर महुआ के राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन और वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद और कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन श्यानंदन प्रसाद के मुताबिक, दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है।

Tejashwi Yadav Acc 22Scope News
ट्रक और ड्राइवर पर हो कार्रवाई – तेजस्वी यादव

तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बरती गयी लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है – रोहिणी आचार्य

राजद सुप्रीमो की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बरती गई लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है, इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए। काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फिट की दूरी पर कैसे ट्रक पहुंचा। कहीं ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा में कोताही और लापरवाही जान बूझ कर बरती गई और मंशा तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की थी ? ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है। पूर्व में भी ऐसी घटना तेजस्वी यादव के काफिले के साथ हो चुकी है।

Rohini Acharya 22Scope News
तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बरती गयी लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है – रोहिणी आचार्य

यह भी पढ़े : तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट, कहा- सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की हमेशा होती है जीत…

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img