Friday, August 8, 2025

Related Posts

इन क्षेत्रों में था इनका आतंक, अब चढ़ गया पुलिस के हत्थे

गुमला : गुमला पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जारी थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन देसी कट्टा, एक सिक्सर और 5 गोली भी बरामद हुआ है. इसकी जानकारी गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने दी.

बताया जाता है कि यह सभी अपराधी जारी, डुमरी, चैनपुर व रायडीह थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय था. ये लोग असमाजिक तत्वों को हथियार सप्लाई करता था. कहा जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों को सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है. इस बाबत गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जारी थाना से की गई है. इस अपराधी को जिला पुलिस बल वह रिजर्व गार्ड के द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की गई है.

गिरफ्तार सातों अपराधियों के नाम शाहरुख आलम, महबूब खान, इफ्तेखार खान, दीपक चिक बड़ाइक, संजय चिक बड़ाईक, विनय एक्का व गेब्रियल कुजूर (जो मुखिया भी है ) है. एसपी ने बताया कि अवैध हथियार रखना कानूनन जुर्म है. यदि किन्ही के पास अवैध हथियार है तो पुलिस या न्यायालय के समकक्ष आत्मसमर्पण करें. गिरफ्तार अपराधी भाक़पा माओवादी के सब जोनल कमांडर निर्मल मिंज को भी हथियार का सप्लाई देता था. इसके अलावा अन्य छोटे अपराधी संगठन को भी हथियार का सप्लाई करता था. एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : रणधीर निधी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe