विश्व रक्तदाता दिवस : DM-SP ने किया ब्लड डोनेट

किशनगंज : दुनिया भर में आज विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जा रहा है। हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। किशनगंज शहर के तेरापंथ भवन में आज यानी शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा किया गया। आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रमेश चौधरी, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित और भारत रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LN Mishra 1 22Scope News

प्रथम बार रक्तदान करने पहुंचे युवाओं एवं महिलाओं का स्वागत किया गया

आपको बता दें कि शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने पहुंचे युवाओं एवं महिलाओं का स्वागत किया गया। उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनके उत्साह को बढ़ाया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी इस बार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। मालूम हो कि दुनिया भर में आज यानी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने स्वयं रक्तदान कर लोगों के मन में जो भ्रांतियां है उसे दूर करने का प्रयास किया है।

यह भी देखें : 

ऐसे मरीज जिन्हें लगातार रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें इस शिविर से काफी फायदा होगा – DM

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि ऐसे मरीज जिन्हें लगातार रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें इस शिविर से काफी फायदा होगा। वहीं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है। जबकि रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत ने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जाता है। इस साल महिलाओं ने काफी संख्या में रक्तदान किया है जो कि समाज के लिए शुभ संकेत है। वहीं सचिव मिक्की साहा ने बताया कि 60 यूनिट रक्त संग्रहीत करने का लक्ष्य है जो कि पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर प्रणव कुमार, विमल मित्तल, धनंजय जायसवाल, प्रवीर प्रसून, शंकर माहेश्वरी, मधु सोम, सुमित साहा और सौरभ कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में संस्था MTSECT के द्वारा में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया

कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img