T20 World Cup 2022 : ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए किस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup 2022 का शेड्यूल ICC ने जारी कर दिया है. 23 अक्टूबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.

T20 World Cup 2022 शेड्यूल के अनुसार सारे मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, होबार्ट, मेलबर्न पर्थ, जिलांग और सिडनी में खेले जाएंगे. T20 विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल 9 नवंबर और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम जिस ग्रुप में है उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका तथा दो और टीमें है.

T20 विश्व कप में टिकटों की बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी. इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. यह T20 विश्व कप का आठवां संस्करण होगा. इस बार भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार होगी. पिछले बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही खिताब जीती थी.

इस बार टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. पिछले वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप स्टेज में ही पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से और फिर न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.

पहला राउंड

ग्रुप A: श्रीलंका, नामीबिया और दो अन्य क्वालिफायर

ग्रुप B: वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड और दो अन्य क्वालिफायर

सुपर 12 स्टेज

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ए1, बी2,

ग्रुप 2: बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बी1, ए2

भारत के मुकाबले

भारत vs पाकिस्तान, मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड – 23 अक्टूबर

भारत vs ग्रुप A की उपविजेता, सिडनी – 27 अक्टूबर

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ – 30 अक्टूबर

भारत vs बांग्लादेश, एडिलेड ओवल – 2 नवंबर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =