Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

नक्सलियों का तांडव, मधुबन और खुखरा में उड़ाया मोबाइल टावर

गिरिडीह : गिरिडीह में नक्सलियों का तांडव एकबार फिर देखने को मिला है. मधुबन और पीरटांड़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शुक्रवार की देर रात मोबाइल टावर उड़ा दिया. इस दौरान माओवादियों ने दोनो स्थानों पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें प्रशांत बोस और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी और जेल में कोई स्वास्थ सुविधा नहीं दिए जाने का विरोध जताया है. माओवादियों ने मधुबन थाना के जयनगर और खुखरा के जमुआतांट का गांव मोबाइल टावर उड़ाया है. जानकारी के अनुशार खुखरा के जमुआटांड में माओवादियों ने एयरटेल का टावर उड़ाया तो जयनगर में आइडिया का मोबाइल टावर उड़ाया है. बताया जा रहा कि दोनो गांवो में करीब 50 की संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे थे जिन्होनें घटना का अंजाम दिया. घटना के दूसरे दिन घटनास्थल में एएसपी गुलशन तिर्की और इलाके के एसडीपीओ मनोज कुमार और डुमरी इंपेक्टर आदिकांत महतो पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैgiridih 2 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates.

बता दें कि प्रशांत बोस और और उसकी पत्नी शीला बोस को जेल में स्वास्थ सुविधा नहीं दिए जाने के विरोध का जताया है. झारखंड और बिहार में छह दिन का प्रतिरोध दिवस के साथ 27 जनवरी को दोनों राज्यो में बंद की घोषणा की है. इसी दौरान माओवादियों ने शुक्रवार की देर रात गिरिडीह के मधुबन और खुखरा में मोबाइल टावर उड़ा कर घटना को अंजाम दिया.

रिपोर्ट : आशुतोष

फोन नहीं उठाने पर नक्सलियों ने जलाया पोकलेन, लघु सिंचाई विभाग के काम को करवाया बंद

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe