Monday, August 4, 2025

Related Posts

गणतंत्र दिवस : रांची में राज्यपाल और दुमका में सीएम करेंगे ध्वजारोहण, जानिए किस जिले में कौन मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

रांची : गणतंत्र दिवस पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार राजभवन में गणतंत्र दिवस पर एट होम कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके अगले दिन 27 जनवरी को राजभवन में ही होने वाला सामूहिक बैंड डिस्प्ले भी नहीं होगा.

वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा बताया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राज्य के मंत्री द्वारा विभिन्न जिला मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इससे संबंधित जानकारी जिलों के उपायुक्त को दे दी गई है. उपायुक्त से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

यहां-यहां मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

इस क्रम में संसदीय कार्य मंत्री मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ में, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लोहरदगा में, श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता चतरा में, मंत्री चम्पई सोरेन सरायकेला-खरसावां में, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो में ध्वजारोण करेंगे. वहीं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी पश्चिम सिंहभूम में, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्वी सिंहभूम में, कृषि मंत्री बादल गिरिडीह में, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा में, खेल मंत्री हफीजुल हसन देवघर के जिला मुख्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे.

रिपोर्ट : मदन सिंह

गणतंत्र दिवस पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा मन

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe