Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बख्तियापुर नगर परिषद के कर्मियों ने किया हड़ताल

Sarhasa- सिमरी बख्तियापुर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी हसनैन मोहसिन के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में नगर परिषद के सभी कर्मी और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

बता दें कि शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप को देखते हुए स्वच्छता पदाधिकारी हसनैन मोहसिन शहर में अलाव की व्यवस्था में जुटे हुए थें. इसी दौरान कुछ असमाजित तत्वों ने रानीबाग एरिया में स्वच्छता पदाधिकारी के साथ मार पीट किया. इस घटना में हसनैन मोहसिन बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि अपराधी फरार होने में सफल रहा. इस घटना के बाद बख्तियारपुर थाने में लिखित शिकायत की गई है. लेकिन मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके कारण कर्मियों में गुस्सा है. उनकी मांग आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की है कर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरप्तारी नहीं हो जाती तब तक काम काज बन्द रहेगा.

रिपोर्ट डेस्क

भाकपा माओवादी केन्द्रीय कमिटी का सदस्य मिथिलेश मेहता उर्फ भिखारी दा गिरफ्तार