Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

तेज प्रताप को है जान का खतरा, कहा 4-5 लोग रच रहे हैं मेरे खिलाफ साजिश

पटना: बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक जगत है जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी जान को खतरा बताया है। तेज प्रताप यादव ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बिहार सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी जान को खतरा है, हमारी सुरक्षा बढाई जाए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ 4-5 लोग हैं जो वहां बैठते हैं उन लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश की है और मुझे पार्टी तथा परिवार से निकलवाया। उन लोगों ने मुझे अकेला समझ कर दबाने की कोशिश की है लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – चुनाव से पहले खगड़िया को मिली बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री ने 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता का साइलो गोदाम का किया उद्घाटन

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं उन चार पांच लोगों का नाम नहीं लूँगा लेकिन मैं उन पापियों को कहना चाहता हूं कि मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं जनता के बीच जाऊंगा और चुनाव भी लडूंगा। मेरा फैसला जनता करेगी कोई और नहीं। मेरे साथ जिसने अन्याय किया है मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि उन्हें मेरी भी उम्र लग जाये। इसके साथ ही तेजस्वी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उनका बड़ा भाई हूं तो मेरा तो फर्ज है उन्हें आशीर्वाद देना। मैं उन्हें आशीर्वाद देता ही रहूँगा कि उनका जीवन सफल हो।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  CM नीतीश का राघोपुर को तोहफा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना का किया लोकार्पण.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe