Friday, September 5, 2025

Related Posts

मसौढ़ी इलाके में सड़क किनारे बरामद हुआ महिला का अधजला शव, पुलिस ने कहा…

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी इलाके में क्षेत्र में सिक्स लेन सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है। शव बरामद होने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र बसियावा लोदीपुर गांव के समीप सिक्स लेन की है। शव को देख कर प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से जला कर झाड़ियों में फेंक दिया गया है।

फ़िलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। पिपरा थानाध्यक्ष राजकुमार पाल ने बताया कि मृतिका की उम्र करीब 30 वर्ष के करीब हिया उर उसने साड़ी पहन रखी है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है साथ ही एफएसएल की टीम को बुला कर जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि शव देखने से पता चल रहा है कि महिला की हत्या अन्यत्र कर शव यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया विमान में अचानक चीखने लगे यात्री, ये था कारण…

आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई है ताकि किसी लापता महिला की रिपोर्ट से पहचान की जा सके। इस मामले को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने भी बताया कि वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच जारी है। उन्होंने भी हत्या के बाद शव को मौके पर लाकर जलाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल ने दिया ऐसा जवाब कि लाजवाब हो गये तेजस्वी, कह दी बड़ी बात…

नौबतपुर से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe