बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 लोग घायल

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम के शहीद चौक के पास रविवार की देर रात्रि एक तेज रफ्तार बाइक ने चलती ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक है घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां घायलों को पहले विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दो को पटना एम्स रेफर कर दिया गया है।

Goal 3 22Scope News

घायलों की पहचान पवन ,गजेंद्र व सुजीत के रूप में हुई है

इधर, घायलों की पहचान पवन कुमार, गजेंद्र पासवान और सुजीत कुमार के रूप में हुई है। तीनों बिक्रम थाना क्षेत्र के शर्मा भसारा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इधर, पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जहां सीसीटीवी में साफतौर पर दिख रहा है कि बाइक सवार काफी तेज गति से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी शहीद चौक के पास से पालीगंज की ओर से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर बिखर गए।

बिहटा के अम्हारा गांव से मजदूरी कर देर रात्रि एक ही बाइक से घर लौट रहे थे तीनों

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक सवार युवक बिहटा के अम्हारा गांव से मजदूरी कर देर रात्रि एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। तभी शहीद चौक के पास यह घटना हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने को परिजन भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना को लेकर विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक्सीडेंटल केस आया था जिसमें तीन लोग घायल थे, जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। जबकि एक घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

शहीद चौक के पास देर रात्रि सड़क हादसा हुआ – बिक्रम थानाध्यक्ष

इधर, घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शहीद चौक के पास देर रात्रि सड़क हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। जहां पर सबसे पहले घायलों का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम लाया गया था। जहां से दो लोगों को पटना भेजा गया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर-घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img