Thursday, July 31, 2025

Related Posts

श्रावणी मेला: रांची से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग

रांची। श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे (DSE Railway) के डीआरएम को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यह विशेष ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, किऊल और सुल्तानगंज होते हुए चलाई जाए ताकि कांवरियों को अजगैबीनाथ धाम और बाबा बैद्यनाथ धाम तक पहुंचने में सुविधा हो।

श्रावणी मेला: रांची से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग
श्रावणी मेला: रांची से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि श्रावण मास में रांची एवं आसपास के क्षेत्रों से हर वर्ष हजारों श्रद्धालु सुल्तानगंज (अजगैबीनाथ धाम) पहुंचकर गंगाजल भरते हैं और करीब 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण करते हैं। यह यात्रा धार्मिक और भावनात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

फिलहाल रांची और भागलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18603 (रांची-भागलपुर एक्सप्रेस) सप्ताह में केवल तीन दिन—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार—को ही चलती है। रघुवर दास ने मांग की है कि शेष चार दिनों—रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—के लिए 11 जुलाई से 31 अगस्त तक एक विशेष ट्रेन चलाई जाए, जिससे कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe