आरा : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित होटल के समीप हथियारबंद बदमाश ने पेंट्रीकार कर्मचारी को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी विनय मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र राकेश मिश्रा उर्फ धीरज मिश्रा है एवं वह आरा स्टेशन के पैंटीकार में काम करता है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है।
घटना के बाद आसपास के इलाके में मची सनसनी, सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी
आपको बता दें कि घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर, घटना की सूचना मिलते हैं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं नवादा थाना की अपर थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात भोजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बगीचे में पक्षियों के बीच हो रहे झगड़े को देखने गए युवक को हथियारबंद बदमाश ने मारी गोली
भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव स्थित बगीचे में पक्षियों के बीच हो रहे झगड़े को देखने गए युवक को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाएं साइड गर्दन में मारी गई है जो दाहिने साइड गर्दन के पिछले हिस्से से आर-पार हो गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकी पर गांव निवासी बबलू यादव का 18 वर्षीय पुत्र विष्णु यादव है। वह मौलाबाग स्थित आभूषण दुकान पर काम करता है।

यह भी पढ़े : मुहर्रम पर्व को लेकर भोजपुर SP ने पुलिस नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights