Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

स्कूल में लाया मोबाइल फोन, पकड़ा हेडमास्टर ने और फिर….

Palamu: जिले के पांडू प्रखंड स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय डाला कला में सोमवार को एक अभिभावक द्वारा किए गए हंगामे और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्कूल में छात्राओं के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया।

प्रिंसिपल  सुचित कुमार कुशवाहा ने बताया कि छात्रा सान्या कुमारी और तान्या कुमारी के पास से मोबाइल फोन लाने की शिकायत मिलने पर 4 जुलाई को जांच की गई थी। तान्या ने मोबाइल स्कूल कार्यालय में जमा कर दिया था, लेकिन सान्या ने ऐसा करने के बजाय अपने अभिभावक को सूचित किया।

इसके बाद सान्या की मां तारा देवी स्कूल पहुंचीं और बैठक के दौरान प्रिंसिपल और उपस्थित लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगीं। मुखिया रामकुमार बादन की उपस्थिति में अभद्र व्यवहार हुआ। आरोप है कि इस दौरान स्कूल रजिस्टर फाड़ दिया गया और कक्षा मॉनिटर के साथ मारपीट भी की गई।

प्रिंसिपल ने इस घटना की लिखित शिकायत पांडू थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह विवाद एक पूर्व घटना के कारण उत्पन्न हुआ, जिसमें सान्या कुमारी किसी पारिवारिक विवाद में नामजद आरोपी बनी थी और अभिभावकों ने उसे गैरहाजिर रहते हुए भी उपस्थिति पंजी में उपस्थित दिखाने का दबाव डाला था।

स्कूल में मोबाइल फोन : क्या है स्कूल का नियम?

विद्यालय प्रशासन के अनुसार, छात्रों को विद्यालय में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं है और बार-बार चेतावनी के बावजूद जब छात्राएं मोबाइल लाईं, तो प्रशासन ने कार्रवाई की। अब पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग गंभीरता से जांच में जुट गया है। इस घटना ने स्कूल में अनुशासन और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।