Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बराकर नदी पुल पर अनियंत्रित बोलेरो पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Giridih: जिले के डुमरी मुख्य पथ पर स्थित बराकर नदी के पुल पर आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया, जिससे रेलिंग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी और पुल पार करते समय चालक ने संतुलन खो दिया। बोलेरो सीधे जाकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि वाहन नदी में गिरने से कुछ ही इंच पहले रुक गया। जिससे चालक की जान बच गई और वह किसी गंभीर चोट से सुरक्षित रहा।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को वाहन से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस को सूचना दी गई और थोड़े समय के लिए यातायात बाधित रहा जिसे जल्द ही सामान्य कर दिया गया।

पूर्व में भी हो चुकी है दुर्घटना

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी इसी पुल पर एक ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए बराकर नदी में गिर गया था। ऐसे में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने पुल की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सड़क की खराब स्थिति बना रही है दुर्घटना का कारण

वाहन चालक ने बताया कि पुल से सटे मार्ग पर गिट्टी और सड़क मरम्मत का अभाव लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए और रेलिंग की सुरक्षा को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

रिपोर्टः नवीन