Entertainment News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गलवान‘ को लेकर सुर्खियों में हैं। 59 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म में गलवान घाटी में भारत-चीन की ऐतिहासिक लड़ाई में शामिल एक भारतीय सैनिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही लेह के कठिन भू-भाग में शुरू होने वाली है और इसके लिए सलमान ने अपनी फिटनेस रूटीन में कड़े बदलाव किए हैं।
Entertainment News: फिटनेस पर पूरा फोकस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इस चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन में जुटे हुए हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल लेह में होगा, जहां की ऑक्सीजन की कमी और ऊंचाई भरी जलवायु को देखते हुए सलमान ने खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए एक पर्सनल ट्रेनर को भी साथ रखा है।
Entertainment News: शराब छोड़ी, डाइट में बदलाव
फिल्म ‘गलवान’ की तैयारी के तहत सलमान ने अपनी लाइफस्टाइल में कई अहम बदलाव किए हैं। उन्होंने शराब का सेवन पूरी तरह बंद कर दिया है और खानपान में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा घटा दी है। बताया जा रहा है कि सलमान जंक फूड और फिजी ड्रिंक्स से भी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं।
Entertainment News: हाई प्रेशर चेंबर में कर रहे एक्सरसाइज
सलमान खान न केवल वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं, बल्कि वे हाई प्रेशर चेंबर में दौड़ और कार्डियो एक्सरसाइज भी कर रहे हैं ताकि उनका शरीर लेह के वातावरण के अनुकूल ढल सके। इस ट्रेन्डिंग के जरिए वह अधिक फिट, स्लिम और ऊर्जावान दिखने की कोशिश कर रहे हैं।
Entertainment News: हेल्थ कंडीशन के बावजूद मेहनत जारी
हालांकि, सलमान को अपनी फिटनेस बनाए रखने में कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उन्होंने खुलासा किया था कि एक हादसे में उनकी पसलियां फ्रैक्चर हो चुकी हैं। इसके अलावा सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और ब्रेन एन्यूरिज्म जैसी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हैं। बावजूद इसके, वे शूटिंग और वर्कआउट दोनों को जारी रखे हुए हैं।
Entertainment News: फिल्म की कास्ट और पिछली रिलीज
‘गलवान’ का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं और फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले सलमान खान एआर मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ में राजा साहब के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म को बड़े बजट और स्टार कास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी।
Highlights