भोजपुर: भोजपुर के पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय खननीकलां में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 48 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में दाखिल कराया गया है। इनमें कंचन कुमारी, अंजली कुमारी, धनवंती कुमारी, काजल कुमारी, आयुष कुमार, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी सहित कुछ अन्य बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। भोजन में मरी हुई छिपकली गिरे होने की बात सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम ने बताया कि यहां सुप्रभात सोशल वेल्फेयर सोसाइटीज नाम की एनजीओ द्वारा द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
गुरुवार को एनजीओ द्वारा चावल व दाल तड़का उपलब्ध कराया गया था। रोज की तरह बच्चों को भोजन परोसा गया लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक बच्ची के मुंह से गाज फेकते देखकर गांव वाले उसे उठाकर विद्यालय ले आए। बच्ची की हालत देखकर भोजन करने वाले दूसरे बच्चे भी उल्टी-दस्त करने लगे। जिससे देखते ही देखते उन बच्चों की स्थिति खराब होने लगी। भोजन की जांच के क्रम में पाया गया कि चावल(भात) वाले बर्तन में पहले से नीचे मरी हुई छिपकली पडी है जो चावल के साथ पूरी तरह उबल गई थी।
इस दौरान विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने तत्काल पीरो से एंबुलेंस मंगाकर बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो पहुंचाया। कुछ बच्चों को बीइओ स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए। पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 48 बच्चों को भर्ती कराया गया जिसमें 8 की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व बीमार बच्चों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरे होने के मामले की जांच के लिए कमिटी गठित की जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– नीतीश कैबिनेट के इस फैसले को BPSC ने लागू किया, सूचना देते हुए लिखा…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट