पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्रशासन की सूचना मिली थी कि चार युवक जो चोरी की गाड़ी खरीद बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना को पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें नाबालिग अपराधी पकड़े गए। उनके पूछताछ क्रम में उन्होंने उनके बताए गए जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें छह स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और एक ऑटो टेंपो बरामद किए गया जो सभी चोरी की गई गाड़ियां थी।
ASP अतुलेश झा ने कहा- इन लोगों के निशानदेही पर सभी गाड़ियां पकड़ी गई है
नाबालिग ने बताया कि चोरी करने का सेंटर आलमगंज खाजेकला थाना, सुल्तानगंज थाना एवं सिटी एरिया में ही निर्धारित था। प्रशासन के द्वारा तहकीकात की जा रही है कि और कहां-कहां इन लोगों का संगठित गिरोह है। जांच पड़ताल किया जा रहा है। आज पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि इन लोगों के निशानदेही पर सभी गाड़ियां पकड़ी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही हे।
यह भी पढ़े : व्यापारी हरिजी गुप्ता हत्याकांड : 5 को आजीवन कारावास, 80 हजार का जुर्माना
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights