Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

मोतिहारी में अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, घायल छात्र ने कहा…

[iprd_ads count="2"]

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं छात्र गोली लगने से घायल हो गया। घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल छात्र की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनैजी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई। घायल अंकुश ने बताया कि वह पैदल अपने कमरे पर जा रहा था, इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी जो उसे लग गई।

यह भी पढ़ें – एक वर्ष पहले पुजारी की हत्या कर बदमाशों ने चुरा ली थी अष्टधातु की मूर्ति, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा…

गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये, आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसने बताया कि उसकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है। जानकारी के अनुसार छात्र मोतिहारी में रह कर इंटरमीडिएट की पढाई करता है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि अगरवा में में अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी है। घायल छात्र का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल छात्र का बयान दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   कटिहार में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी, एक बार फिर पुलिस ने…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट