Saturday, September 27, 2025

Related Posts

ASI ने पानी मांगा तो फोड़ दिया सर, होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में लगी थी ड्यूटी

सहरसा: सहरसा में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लगे ASI और एक निजी कंपनी कर्मी के बीच झड़प हो गई। झड़प में निजी कंपनी के कर्मी ने ASI के सिर पर मोबाइल से वार कर दिया जिसमें उनका सर फूट गया। घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम की है जहां होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है। यहां ड्यूटी में लगे महिला थाना के ASI करमन कुमार और एक निजी कंपनी के कर्मी के बीच पानी के विवाद को लेकर झड़प हो गई। झड़प में सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

मामले में बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के दौरान सब इंस्पेक्टर करमन कुमार ने निजी कंपनी कर्मी से पानी मांगा और इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। बहस के दौरान ही निजी कर्मी ने ASI पर मोबाइल से हमला कर दिया जिससे उनका सर फूट गया। वहीं घटना को लेकर होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास ASI की ड्यूटी लगी थी और टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक निजी एजेंसी को यहां लगाया गया था।

उसी एजेंसी के कर्मी से ASI ने पानी मांगा था जिसपर यह विवाद हो गया झड़प के दौरान ASI को चोट लग गई। हमलोगों वरीय पदाधिकारी को लिखित प्रतिवेदन भेजा इस मामले की जांच की जाएगी जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मतदाता पुनरीक्षण को लेकर JDU ने खगड़िया में की समीक्षा बैठक…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe