Desk. उत्तर प्रदेश के ताजमहल परिसर से एक चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार के अंदर बेहोश हालत में बंद पाया गया। हैरानी की बात यह रही कि बुजुर्ग के हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे, और वह भीषण गर्मी और उमस के बीच घंटों तक कार में बंद रहे, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
गार्ड की सतर्कता से खुला मामला
यह घटना तब सामने आई जब पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को एक संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार नजर आई। जब गार्ड ने कार के अंदर झांका तो उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध हालत में पाया। उनके हाथ-पैर बंधे देख गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।
बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती
बुजुर्ग को बाहर निकालकर पानी पिलाया गया, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका है कि परिवार बुजुर्ग को कार में बंद करके ताजमहल घूमने चला गया था। कार की नंबर प्लेट महाराष्ट्र की है और उस पर “महाराष्ट्र शासन” का स्टिकर भी लगा हुआ था। कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था, जिससे पुष्टि होती है कि यह परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था।
Highlights