Sunday, July 20, 2025

Related Posts

Giridih: पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार, फर्जी लिंक के जरिए देता था वारदात को अंजाम

[iprd_ads count="2"]

Giridih: जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव के डंगाल इलाके में साइबर ठगी के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना और प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को साइबर थाना की टीम ने छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Giridih: साइबर ठगी का खुलासा

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष कुमार मंडल (उम्र 19 वर्ष), पिता कैलाश मंडल और मिथुन कुमार मंडल (उम्र 19 वर्ष), पिता राजू मंडल के रूप में की गई है। दोनों आरोपी देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरियाटाड़ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Giridih: फर्जी लिंक के जरिए ठगी की वारदात

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk, NDMC Bill Update.apk जैसे फर्जी मोबाइल ऐप्स भेजते थे। इन एप्लिकेशन को डाउनलोड करने पर मोबाइल फोन हैक हो जाता था और पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते थे।

Giridih: 8 फोन और 9 सिम बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं। जब्त मोबाइल नंबरों पर अब तक कुल 7 साइबर ठगी की शिकायतें पहले से दर्ज हैं। इस आधार पर साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व साइबर डीएसपी आबिद खाँ ने किया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साइबर ठगी से जुड़े नेटवर्क की परतें खंगाली जा रही हैं और जल्द ही और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट