Sunday, July 20, 2025

Related Posts

Giridih: मातृत्व सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

[iprd_ads count="2"]

Giridih: चैताडीह स्थित मातृत्व सदर अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अस्पताल परिसर में शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

Giridih: मातृत्व सदर अस्पताल में हंगामा

जानकारी के अनुसार, बगोदर प्रखंड के तारनारी निवासी हुलास विश्वकर्मा की बहन का आठ दिन पूर्व अस्पताल में ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव हुआ था। हुलास ने बताया कि प्रसव के बाद से ही उनकी बहन अस्पताल में भर्ती है, लेकिन स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। आरोप है कि ऑपरेशन में संक्रमण फैल गया है और घाव से पस बह रहा है, बावजूद इसके चिकित्सकों ने न तो परिवार को स्थिति की जानकारी दी और न ही समय रहते इलाज किया। अब स्थिति गंभीर होने पर मरीज को रेफर किया जा रहा है। हुलास विश्वकर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन के नाम पर उनसे 5000 रुपये भी वसूले गए।

Giridih: डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

केवल हुलास ही नहीं, मौके पर मौजूद अन्य प्रसूताओं के परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक प्रसूता की मां ने बताया कि उनकी बेटी के ऑपरेशन के बाद भी संक्रमण हो गया है और जब भी वे अस्पताल कर्मियों से शिकायत करते हैं, कोई उनकी बात नहीं सुनता।

परिजनों ने प्रशासन से संबंधित चिकित्सकों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मामले ने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट