पटना: दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता मां बेटे का रिश्ता होता है और मां की ममता से बढ़ कर दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता है। लेकिन राजधानी पटना में एक कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के बनौली बुजुर्ग की है जहां एक कलियुगी बेटे ने अपनी 72 वर्षीया मां की गला दबा कर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कलियुगी बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मां की हत्या का आरोपी पिछले 8 वर्ष पहले अपनी पत्नी की हत्या गला काट कर दी थी। उस मामले में वह 9 महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था।
आज घर में मां बेटे दोनों थे तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान बेटे ने अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पूरी शंकराचार्य से की मुलाकात…
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट