Monday, July 21, 2025

Related Posts

शहीद बृज बिहारी प्रसाद की जयंती पर जुटे कई गणमान्य, लोगों ने कहा…

[iprd_ads count="2"]

पूर्वी चंपारण: पूर्व मंत्री शहीद बृज बिहारी प्रसाद की जयंती समारोह मोतिहारी के छौड़ादानो में आयोजित की गई जिसमें कई सांसद, विधायक, पूर्व विधायक के साथ-साथ बृज बिहारी प्रसाद से जुड़े समर्थक मौजूद रहे। सभी लोगों ने स्वर्गीय ब्रिज बिहारी प्रसाद के चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर लोजपा के सांसद राजेश वर्मा, पूर्व सांसद रमा देवी, विधायक पवन जायसवाल, विधायक लाल बाबू प्रसाद के साथ-साथ तमाम विधायकों ने शहीद बृज बिहारी प्रसाद के कामों को याद किया। लोजपा के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया।

उनकी जयंती पर सभी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं यह खुशी की बात है लेकिन आज के नेताओं को स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाया, गरीबों को आगे बढ़ाया, वंचितों को आगे बढ़ाया इसलिए समय है कि हम उनके पद चिन्हों पर आगे बढ़कर समाज के विकास में योगदान दें।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   शिवसेना हिंदी का विरोधी नहीं, पटना में शिवसेना की प्रेसवार्ता के दौरान…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट