समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जहां लोगों की भीड़ के द्वारा एक विक्षिप्त युवक को रस्सी बांध कर घसीटने और पीटने का मामला सामने आया है। घटना ने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा दिया है कि थाना से महज कुछ ही दुरी पर युवक को भीड़ रस्सी से बांध उसकी पिटाई कर दी और पुलिस अंत में पहुंची। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ दुरी पर स्थित थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में एक विक्षिप्त युवक घुस कर हंगामा कर रहा था जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पहले उसे रस्सी से बांध दिया फिर घसीट कर बाहर ले गये और उसकी पिटाई की।
बाद में जब नगर थाना की पुलिस पहुंची तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस की सूचना पर युवक के परिजन जब पहुंचे तो पुलिस ने युवक को परिजन के साथ भेज दिया। मामले में मंदिर के पुजारी ने बताया कि युवक मंदिर परिसर में हंगामा कर रहा था जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही थी। एक बार लोगों ने उसे मंदिर से बाहर कर दिया लेकिन वह दुबारा अंदर आ कर हंगामा करने लगा था जिसके बाद लोगों ने बांध कर उसकी पिटाई की।
यह भी पढ़ें – यूपी से पटना आ रहे ट्रक की तलाशी ली गई तो मिली 16 लाख रूपये की…
मामले में जब एसडीपीओ 1 संजय कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले का वीडियो सामने आया है। नगर थाना की पुलिस को निर्देश दिया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। इस तरह की घटनाएं स्वीकार्य नहीं है। वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि मंदिर में जहां लोग पूजा करने आते हैं वहां एक विक्षिप्त युवक के साथ भीड़ के द्वारा इस तरह से अमानवीय कृत्य कितना सही है और अब देखने वाली बात है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बेटी के साथ मां ने की ख़ुदकुशी, मायके और ससुराल के लोगों ने कहा…
समस्तीपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट

