Ramgarh: सीसीएल प्रबंधन सिरका ने चाणक में एक सप्ताह के अंदर घर खाली करने का चिपकाया नोटिस, मची खलबली

Ramgarh: जिले के सीसीएल कोलयरी सिरका प्रबंधन ने चाणक बस्ती में मंगलवार दोपहर बाद घरों को खाली करने के संबंध में नोटिस चिपकाना प्रारंभ कर दिया है। करीब दस घरों के सामने नोटिस चिपकाया गया है। नोटिस प्रबंधन सिरका के पीओ दिलीप कुमार द्वारा जारी हुआ है।

Ramgarh: घर खाली करने का चिपकाया नोटिस

इसमें लिखा है कि पूर्वजों को मकान खाली करने के संबंध में पहले ही मुआवजा दिया गया है। आरआर पॉलिसी का भी लाभ मिला है। अभी तक अपना मकान चाणक से नहीं हटाया है, जिससे खनन कार्य बाधित हो रहा है। एक सप्ताह के अंदर मकान खाली करने के संबंध में लिखा है।

Ramgarh: नोटिस से मची खलबली

वहीं रैयत व विस्थापित ग्रामीणों ने बताया है कि अभी भी ऐसे कई परिवार हैं, जिन्हें पूर्व में सीसीएल से मुआवजा एवं आरआर पॉलिसी का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि सीसीएल अपनी मनमानी करते हुए जगह खाली करने का नोटिस चिपकाया है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, नोटिस चिपकाने के बाद से ही जिनके द्वारा मुआवजा या अन्य सुविधाएं ली गई है, जिन्हें नहीं मिला है, उन सभी चाणक बस्ती ग्रामीणों के बीच खलबली मची हुई है।

रविकांत की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img