मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बीती देर रात एक कबाड़ व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। व्यवसायी की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मृतक व्यवसायी की पहचान गोबरसाही निवासी मोहमद गुलाब के रूप में की गई।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृतक व्यवसायी अपने घर के बगल में ही कबाड़ी का कारोबार करते थे। बुधवार की रात दुकान से घर आने के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन शव को लेकर गोबरसाही चौक पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक आरोपी मोहम्मद बादल के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें – फर्जी और घुसपैठिये मतदाताओं को संरक्षण देना चाहते हैं तेजस्वी, भाजपा कभी नहीं होने देगी पूरा…
घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने की कवायद में जुट गये। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने एक कबाड़ी व्यवसायी की हत्या गोली मार कर दी। हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। घटना के संबंध में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। व्यवसायी की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम है, वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामेदार रहा सदन, पक्ष विपक्ष में…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट