नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंप दी है। हालांकि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होंगे।
एसीसी की बैठक में 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया और मेजबानी को लेकर सहमति जताई।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि वे 2027 तक सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे। इसी फैसले के तहत एशिया कप को यूएई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए ACC भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रख सकता है। इससे टूर्नामेंट में कम से कम दो भारत-पाक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होंगे।
पिछले कुछ वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है, इसलिए एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में इन दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला खास महत्व रखता है।