Sunday, July 27, 2025

Related Posts

वन भूमि घोटाले में बंद पुनीत अग्रवाल से तीन दिन तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट से मिली अनुमति

रांची: झारखंड के बहुचर्चित 103 एकड़ वन भूमि घोटाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब इस घोटाले के आरोपी और राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत अग्रवाल से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। पुनीत अग्रवाल वर्तमान में जेल में बंद है।

ईडी ने गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर तीन दिनों तक पूछताछ की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब ईडी की टीम 26 जुलाई से जेल में जाकर सीधे पुनीत अग्रवाल से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि यह मामला बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ वन भूमि की अवैध रजिस्ट्री से जुड़ा है। इस भूमि को फर्जीवाड़ा कर निजी कंपनियों के नाम पर रजिस्ट्री कराने का आरोप है। जांच में सामने आया कि पुनीत अग्रवाल ने “उमायुष” नाम की कंपनी के खाते में 3.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे, जिसके बाद इस रकम से कथित रूप से सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी।

इससे पहले ईडी इस मामले में आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से भी जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है। पुनीत अग्रवाल को झारखंड सीआईडी ने 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था और 15 जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

ईडी की यह पूछताछ इस घोटाले में शामिल अन्य कड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग की पूरी श्रृंखला को उजागर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।


Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe