रांची:झारखंड में खुदरा शराब दुकानों की नई बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर उत्पाद विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके लिए इच्छुक आवेदकों से 31 जुलाई से 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इससे पहले, 25 जुलाई को जिला स्तर पर बिक्री अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, 26 जुलाई को एनआईसी एवं उत्पाद विभाग के बीच बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही, 31 जुलाई से 5 अगस्त तक राज्य के शेष जिलों में झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के नए गोदाम भी खोले जाएंगे।
13 अगस्त को ई-लॉटरी का आयोजन किया जाएगा और उसी दिन परिणाम भी प्रकाशित किया जाएगा। चयनित प्रथम विजेता को 18 अगस्त तक धरोहर राशि के अंतर को जमा करना होगा, जबकि 23 अगस्त को कर भुगतान की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
इसके बाद, 24 अगस्त को खुदरा शराब दुकानों के लिए लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। ई-लॉटरी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए 10 अगस्त को बैंक के माध्यम से ई-पेमेंट का सत्यापन भी किया जाएगा।
इस बार की व्यवस्था में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है, ताकि योग्य आवेदकों को निष्पक्ष तरीके से दुकानें आवंटित की जा सकें।