रांची : JPSC ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट गुरुवार देर रात तैयार कर शुक्रवार सुबह 4 बजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी कर दिया। इस बार कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। धनबाद के आशीष अक्षत ने पूरे राज्य में टॉपर किया है, जबकि अन्य कई प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
टॉपर की प्रोफाइल:
आशीष अक्षत, जो कि जनरल कैटेगरी से हैं और धनबाद के निवासी हैं, ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। इनका वैकल्पिक विषय खरठा (Anthropology) था। आयोग द्वारा इन्हें पुलिस प्रशासनिक सेवा (DSP रैंक) के लिए चुना गया है।
टॉप 10 रैंक होल्डर्स की सूची:
आशीष अक्षत – जनरल कैटेगरी (धनबाद)
अभय कुमार – एसटी कैटेगरी
रवि रंजन कुमार – जनरल कैटेगरी
गौतम गौरव – बीसी-2 कैटेगरी
श्वेता
राहुल कुमार विश्वकर्मा
रोबिन कुमार
संदीप प्रकाश
स्वाति केसरी
राजीव रंजन
उल्लेखनीय नाम जिनका चयन हुआ:
सेजल शेरावत, शुभम गांगुली, खुशी पांडे, निहारिका रानी, स्वीटी सुमन, निधि अग्रवाल, अमन कुमार, तेजस्वी कुमार जयसवाल, इंद्रजीत कुमार, सागर राम, साक्षी पांडे, तसार शेखर, रूपाली रोशन, नीरज कुमार, आशुतोष कुमार, मीनाक्षी शालिनी, सौरभ सिन्हा, रौनक प्रिया, वंदना कुमारी आदि।
(आयोग की वेबसाइट पर सभी 342 सफल अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध है)
रिजल्ट जारी करने में हुई देरी:
परीक्षा का परिणाम पहले ही तैयार कर लिया गया था, लेकिन आयोग में रात तक चली लंबी मीटिंग के कारण इसे सुबह 4 बजे जारी किया गया। इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट काफी विलंब के बाद आया है क्योंकि पिछले कुछ समय से जेपीएससी अध्यक्ष का पद रिक्त था, जिसके कारण इंटरव्यू प्रक्रिया भी रुकी हुई थी। अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की गई और अब जाकर फाइनल परिणाम जारी किया गया।
विवाद और कानूनी प्रक्रिया:
इस परीक्षा को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनियमितताओं की शिकायत की थी, हालांकि सिंगल बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया। अब मामला डबल बेंच में विचाराधीन है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी राज्यपाल से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद राज्यपाल ने सरकार व आयोग को पत्र लिखा था।
आयोग का आधिकारिक बयान:
आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि: “झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरांत अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। उपर्युक्त के संबंध में किसी भी त्रुटि अथवा टंकन त्रुटि के सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा।”
बधाई संदेश:
वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई है, उन्हें हार्दिक बधाई। साथ ही उन लोगों के लिए भी यह एक प्रेरणा है जो आने वाले वर्षों में JPSC की तैयारी कर रहे हैं।
Highlights