रांची: JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ, और इसी के साथ चतरा जिले के कसारी गांव के मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया। झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए खुर्शीद को 78वां रैंक मिला है। उनका चयन केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और उम्मीद की मिसाल है।
मूलतः सिमरिया प्रखंड के छोटे से गांव कसारी निवासी मोहम्मद खुर्शीद के पिता मोहम्मद हनीफ पेशे से दर्जी हैं, जो कई वर्षों से बीमार रहने के कारण घर पर ही रहते हैं। मां हमीदा खातून सहिया दीदी के रूप में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई हैं। आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे खुर्शीद की यह उपलब्धि परिवार और गांव के लिए गौरव का क्षण बन गई है।
खुर्शीद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय से की। इसके बाद बगरा से हाईस्कूल और फिर हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से इंटरमीडिएट और स्नातक की पढ़ाई पूरी की। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। हजारीबाग में एक छोटे लॉज में रहकर उन्होंने दिन-रात मेहनत की और जेपीएससी में सफलता पाई।
खुर्शीद ने बताया, “मैंने सिर्फ एक सपना देखा और उसे साकार करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा। परिस्थितियां कठिन थीं, लेकिन मैंने उन्हें कभी बहाना नहीं बनने दिया।”
रिजल्ट की सूचना जब मोहम्मद खुर्शीद ने अपने बीमार पिता को दी, तो वे भावुक हो गए। मां हमीदा खातून ने भी बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की और इसे पूरे गांव की उपलब्धि बताया।
इस सफलता की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल है। स्थानीय लोग खुर्शीद को बधाई दे रहे हैं और उन्हें गांव के बच्चों के लिए प्रेरणा मान रहे हैं।