Ramgarh: रामगढ़ थाना प्रभारी और चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बोकारो रेंज के आईजी के आदेश पर की गई है। रामगढ़ एसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें रामगढ़ पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है।
Ramgarh: क्यों हुई कार्रवाई?
जानकारी के अनुसार, यह कदम गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी की थाना हाजत से रहस्यमय फरारी के मामले में उठाया गया है। आफताब को एक युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे बिना हथकड़ी के थाना में रखा गया था। पुलिस के अनुसार, आफताब थाना से दामोदर नदी की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकला।
आईजी का निर्देश
बोकारो आईजी ने रामगढ़ एसपी को इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जांच में दोषी पाए गए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
Ramgarh: क्या है पूरा मामला?
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब आफताब अंसारी की फरारी को लेकर थाना के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव किया। आरोप है कि आफताब को पहले हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने दुकान से जबरन उठाया और बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद से वह लापता है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट
Highlights