Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

शादी के बाद पहले ‘वैलेंटाइन डे’ पर कटरीना, विक्की के साथ नहीं सलमान के साथ रहेंगी

सभी को उम्मीद थी कि शादी के बाद का पहला ‘वैलेंटाइन डे’ कटरीना कैफ़ अपने पति विक्की कौशल के साथ बिताएंगी. पर ख़बर ये है कि इस ‘वैलेंटाइन डे’ पर कटरीना, विक्की के साथ नहीं, सलमान ख़ान के साथ रहेंगी. चौंकिए नहीं दरअसल इस दौरान कटरीना कैफ और सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए शूट करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है.

मेकर्स टाइगर 3 के आखिरी कुछ सीन्स को जनवरी में ही शूट करना चाहते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वज़ह से ऐसा हो नहीं सका. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 के मेकर्स फरवरी में आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे. सलमान खान की मच अवेटेड इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल 15 दिनों का होगा.

टाइगर 3 की पूरी टीम आने वाले दिनों में दिल्ली पहुंचने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान और कटरीना कैफ 12 फरवरी तक दिल्ली पहुंच जाएंगे और दोनों 14 फरवरी से ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे. दिल्ली के कई ऐतिहासिक जगहों पर टाइगर 3 के कुछ खास सीन्स शूट किए जाने हैं. वहीं दिल्ली की सड़कों पर सलमान खान एक्शन सीन्स की शूटिंग करेंगे. फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल अदा करते हुए नजर आने वाले हैं. फैन्स, इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe