पटना : मनरे से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra एक बार फिर चर्चा में है। भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कल यानी 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर उनका एक तीन मिनट का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। यह कॉल किसी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए की गई थी, लेकिन बातचीत ने अप्रत्याशित रूप से तीखा मोड़ ले लिया। ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से नाराज होकर कहते हैं कि मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया? जब सचिव ने जवाब दिया कि वे उनकी आवाज नहीं पहचान पाए तो विधायक आगबबूला हो गए और विधायकी के तेवर में एक सरकारी कर्मी से अनाप-शनाप बोलने लगे। पंचायत सचिव ने फोन उठाते हुए कहा- बोलिये। जी सर जी विधायक जी न सुनने पर राजद के कद्दावर नेता नाराज हो गए। भाई वीरेंद्र ने तमतमाते हुए कहा कि तुम नहीं पहचाना। इस पर सचिव ने पहचानने से इनकार कर दिया। इससे बात बढ़ गई।
वायरल हो रहे ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं, “जूता से मारेंगे तुमको खींचकर
वहीं वायरल हो रहे ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं कि जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो। उन्होंने सचिव को धमकाते हुए कहा कि अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा। इसका मतलब कई लोगों ने हत्या की धमकी के रूप में लिया। जवाब में, पंचायत सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया कि आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए। इस जवाब ने विधायक को और भड़का दिया और बातचीत और तल्ख हो गई।
RJD MLA की करस्तानी पर हंगामा
यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। बीजेपी नेताओं ने इसे ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी का प्रतीक बताया, जबकि राजद ने ऑडियो की प्रामाणिकता (वास्तविकता) पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। हालांकि, न्यूज 22स्कोप भी वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन राजद विधायक की करतूत ने सियासी गलियारे में फिलहाल बवाल मचा रखा है।
यह भी देखें :
मानसून सत्र में स्पीकर संग हुई थी नोकझोंक
इससे पहले बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मनेर विधायक ने स्पीकर नंद किशोर यादव को लेकर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था। राजद विधायक ने सदन में कहा था कि सदन किसी के बाप का नहीं है। इस पर स्पीकर नंद किशोर भड़क गए। स्पीकर ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने सदन में कहा था कि भाई वीरेंद्र ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष व राजद विधायक तेजस्वी यादव को आगे आना पड़ा। तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य की बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए, ऐसी कोई बात ही नहीं है।
यह भी पढ़े : भाई वीरेंद्र ने कहा- दिल्ली के स्थिति कुछ और बिहार की स्थिति कुछ और है
Highlights