पटना : राजधानी पटना में रविवार की देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पटना के सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री आवास से मात्र 200 मीटर दूर हार्डिंग रोड का सड़क का नजारा ऐसा है कि सड़क तालाब बन गया है। साथ ही विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास में भी पानी घुस गया है। पटना जंक्शन का भी बुरा हाल है। पटना में जगह-जगह पर जलजमाव देखने को मिल रहा है।
नगर निगम का खुला पोल
वहीं, लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पटना नगर निगम ने बरसात से पहले करोड़ों रुपया लगाकर नाला की उड़ाही कराई थी, लेकिन पहले ही बारिश में पटना नगर निगम के दावे का पोल खुल गया है।
लोगों को हो रही परेशानी
आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से आने-जाने वाले लोग इसे नगर निगम की लापरवाही कह रहे है। बच्चे भी इस पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे है। वहीं, बच्चे कहते है कि पानी खूब है, नहाने में मजा आ रहा है। नगर निगम के लापरवाही का मजा स्लम के बच्चे ले रहे है, लेकिन आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।
भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली लेकिन लोगों की परेशानी बढ़ी
पटना में भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली मगर परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं यह तस्वीर ब्याह कर रहे हैं। पटना में रात भर बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि नगर निगम दावे कर रही थी कि इस बार जलजमाव नहीं होगा। मगर उनके दावे पूरी तरह फेल हो चुकी है। पटना के कई इलाकों में एक रात की बारिश में पटना में भारी जलजमाव हो चुका है। पटना जंक्शन के इलाका कंकड़बाग, कदमकुआं और लंगर टोली ऐसे कई इलाके हैं जहां पटना में पूरी तरह जलजमाव हो चुका है। जलजमाव के कारण स्कूल जाने में काफी परेशानियां हो रही है। आम नागरिक और छात्र पानी से होकर गुजर रहे हैं।
यह भी देखें :
भारी बारिश की वजह से पटना जंक्शन पर कई ट्रैकों पर जमा 2 फीट पानी
पहली बारिश में ही राजधानी पटना के नगर निगम का पोल खुलते दिख रहा है। पटना जंक्शन से रोजाना लाखों की संख्या में आने जाने वाले को काफी परेशानी हो रही है। पटना की न्यू मार्केट और पटना जंक्शन के कई ट्रैकों पर दो फीट से अधिक पानी जम गया है। साथ ही पटना जंक्शन के बाहर पानी जमने के कारण कई दुकानों पर अभी भी शटर लगा हुआ है। इसके साथ ही साथ महावीर मंदिर में भी पानी घुसा हुआ है। वही जमा मस्जिद की बात कर ली जाए तो जमा मस्जिद के पास भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
भारी बारिश की वजह से पटना जंक्शन पर कई ट्रैकों पर जमा 2 फीट पानी
पटना में कही कोई जलजमाव की स्थिति नहीं बनी हुई है – जिलाधिकारी
पटना में जिस प्रकार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं इसको लेकर पटना डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि कहीं कोई जलजमाव की स्थिति नहीं बनी हुई है। जहां भी ऐसी स्थिति बनी हुई है वहां पर काम चल रहा है। अगले एक से दो घंटे में सभी जगह से पानी निकाल लिया जाएगा।

पटना सिटी में भारी बारिश की वजह से कई मुहल्ले डूबे, जगह-जगह जलजमाव
पटना सिटी क्षेत्र के भूतनाथ रोड हाउसिंग कॉलोनी के तमाम निचले स्तर में पानी घुसा। घरों के अंदर कल रात से बारिश होने की वजह से हाउसिंग के तमाम कॉलोनी के निचले मकान में पानी घुसा है। लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हुए। प्रशासन, सरकार और नगर निगम पर लोग आरोप लगा रहे हैं। वहीं नाली के निकास के स्थान पर खट्टारा गाड़ियां के खड़े होने की वजह से जलजमाव बना रहता है। पिछले कई बार हम लोगों पत्रकार के माध्यम से इस बात की सूचना वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के सफाई निरीक्षक तक पहुंचायी। अविलंब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जलजमाव होगा। घर के अंदर भी पानी घुसेंगे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। सिर्फ अश्वासन दिया गया लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी रही। नगर निगम लाख दावा कर लें लेकिन आज बरसात में यह दावा उनका खोखला नजर आया। वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तमाम क्वार्टर में कमर भर पानी जमा हुए हैं। चारों तरफ जलजमाव का ही नजारा है।

यह भी पढ़े : बारिश के साथ ही बागमती बनने लगी है आफत, कटाव की वजह से…
रंजीत कुमार, विवेक रंजन और उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights