नवादा : नवादा जिले में बीते रविवार की शाम से मूसलाधार वर्षा हो रही है। संध्या चार बजे से तकरीबन डेढ़ घंटे तक बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ वर्षा होती रही। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। उमस भरी गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। इधर, लगातर मूसलाधार वर्षा के कारण नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। नालियां उफनने लगी और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। शहर के सदर अस्पताल का परिसर और कोऑपरेटिव बैंक परिसर डोभरा पर जलजमाव उत्पन्न हो गया। बता दें कि नगर परिषद पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। शहरी इलाकों में आने-जाने वाले मार्गों पर जलभराव होने से लोगों को कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। लोग नगर की व्यवस्था को कोस रहे हैं।
यह भी पढ़े : तेज बारिश से पानी-पानी हुआ राजधानी पटना, नगर निगम की खुली पोल, विधानसभा परिसर में घुसा पानी
अनिल कुमार की रिपोर्ट