नगर निगम की टीम और जेसीए के पदाधिकारियों के बीच तीखी बहस
Ranchi- मोरहाबादी मैदान में गोलीबारी की घटना के बाद प्रशासन के आदेश से आठ दिनों से फुटपाथ पर लगने वाले दुकान बंद है. रांची नगर निगम की ओर से इन दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान देने की बात कही गयी है.
फुटकर दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान की खोज में आज निगम की टीम जेसीबी के साथ मोरहाबादी मैदान गयी. जेसीबी से मान्या पैलेस के सामने की जगह को समतलीकरण किया जाने लगा, लेकिन फुटकर दुकानदारों को यह जगह पसंद नहीं आयी. फुटकर दुकानदार उस स्थान पर अपनी दुकान लगाने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद निगम की टीम निबंधन कार्यालय की ओर गयी, लेकिन वहां झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विरोध करना शुरु कर दिया, बढ़ता विरोध और हंगामे की बीच निगम की टीम वहां से वापस आ गयी.
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने नगर निगम को फोन कर मामले की जानकारी दी, बावजूद इसके निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आक्रोशित फुटकर दुकानदार मान्या पैलेस के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार रांची, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए फिरायालाल चौक कर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लगातार बारिश होती रही. लेकिन तेज बारिश भी दुकानदारों को हिला नहीं सका. दुकानदार अपनी जगह पर बने रहे और प्रर्दशन जारी रखा.
रिपोर्ट- मदन