Monday, August 4, 2025

Related Posts

IND vs ENG Test: भारत ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, तगड़ा झटका देकर सीरीज को किया ड्रॉ

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के ओवल में पांच दिवसीय टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को भी ड्रॉ करा दिया है। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच जीतकर इंग्लैंड इस सीरीज में बढ़त के साथ यह सीरीज जीत लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

IND vs ENG Test: भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत

इंग्लैंड को मुकाबले में 374 रन का टारगेट मिला था, लेकिन वह 367 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे छोटी टेस्ट जीत रही। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और विपक्षी बल्लेबाज़ों की रीढ़ तोड़ दी। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और 2 अहम विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

IND vs ENG Test: बारिश की वजह से पांचवें दिन निकला नतीजा

चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से प्रभावित रहा। तीसरे सेशन में सिर्फ 10.2 ओवर का ही खेल संभव हो सका। जब चौथा दिन खत्म हुआ, तब इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे। पांचवें दिन खेल की शुरुआत से ही भारत ने आक्रामक तेवर दिखाए और कुछ ही समय में इंग्लैंड को 367 रन पर रोक कर मुकाबला जीत लिया।

IND vs ENG Test: पहली पारी में भारत

इस टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए थे। इसमें भारत की ओर से सर्वाधिक रन करुण नायर ने बनाए थे। नायर ने 109 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। वहीं युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 38 रनों और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके थे।

IND vs ENG Test: पहली पारी में इंग्लैंड

वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 247 रन बनाई थी। इसमें सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। वहीं दूसरे ओपनर बेन डकेट ने 38 बॉल पर 43 रनों की पारी खेली थी, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके थे।

IND vs ENG Test: दूसरी पारी में भारत

वहीं दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए थे। इसमें भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन बनाए थे, जबिक आकाश दीप ने 66 रनों, वॉशिंगटन सुंदर ने 53 रनों और रवींद्र जडेजा ने 53 रनों का योगदान दिया था। इसके कारण भारतीय टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। इंग्लिश टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जोश टंग ने पांच विकेट चटकाए थे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe