रांची: झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग तेज हो गई है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को नेमरा गांव में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार को आज ही घोषणा करनी चाहिए कि दशोम गुरु को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।
डॉ. अंसारी ने गुरुजी के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंधों को याद करते हुए कहा, “मेरे लिए यह सिर्फ एक राजनीतिक नुकसान नहीं, बल्कि एक पारिवारिक शोक है।” उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि गुरुजी उन्हें अक्सर स्नेह से ‘बॉक्सिंग’ के अंदाज में आशीर्वाद देते थे। उन्होंने कहा, “झारखंड के जंगल, पहाड़, नदियां और जमीन आज शोक में डूबी हैं। झारखंड अनाथ हो गया है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि शिबू सोरेन ने ही झारखंड के मूलवासी, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की आवाज को मजबूती दी। उन्होंने बताया कि गुरुजी ने जमींदारी, पूंजीपतियों और सूदखोरों के खिलाफ वर्षों तक लड़ाई लड़ी और जल-जंगल-जमीन की रक्षा की।
डॉ. अंसारी ने देश के राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा, “भारत रत्न से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता और यह गुरुजी के योगदान का सही सम्मान होगा। इसमें देर नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि “आज ही भारत रत्न की घोषणा होनी चाहिए।”