रांची: स्वास्थ्य विभाग ने लिपिकीय त्रुटि का हवाला देते हुए छह डॉक्टरों और 26 स्वास्थ्यकर्मियों के हालिया तबादलों को रद्द कर दिया है। इनमें चिकित्सा पदाधिकारी (आयुष), चिकित्सा पदाधिकारी (आरबीएसके), दंत चिकित्सक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला डाटा प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक और प्रखंड लेखा प्रबंधक शामिल हैं।
तबादला रद्द करने के बाद अधिकांश कर्मियों को उनकी पूर्व तैनाती वाली जगह पर ही फिर से पदस्थापित कर दिया गया है, जबकि कुछ को आसपास के क्षेत्रों में भेजा गया है।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को स्थानांतरण समिति की बैठक में इन तबादलों का निर्णय लिया गया था। बाद में, 31 जुलाई को हुई स्थानांतरण समिति की दूसरी बैठक में बताया गया कि यह बदलाव लिपिकीय भूल की वजह से हुआ था, इसलिए तबादले को रद्द किया जा रहा है।