Sunday, September 28, 2025

Related Posts

ऑपरेशन नया सवेरा ने 9 नाबालिगों को निकाला अंधकार से, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर…

सारण: सारण पुलिस ने ऑपरेशन नया सवेरा के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि सभी लड़कियों को जबरदस्ती ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए लाया गया था। इस दौरान पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग के निर्देशानुसार जिले में 31 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑपरेशन नया सवेरा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की अहले सुबह टीम ने इसुआपुर थाना क्षेत्र में कई ऑर्केस्ट्रा के कार्यालयों पर छापेमारी कर 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें – गया जी में जुटे NDA घटक दल के नेता, SIR के मुद्दे पर कहा…

मुक्त कराई गई लड़कियों में से 5 पश्चिम बंगाल, 1 ओडिशा, एक झारखंड और दो बिहार की हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि ऑपरेशन नया सवेरा के तहत मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहीम के तहत मई 2024 से अब तक कुल 215 लड़कियों को दलदल से निकाला गया है जबकि 79 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 27 मामले दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़ें-  SIR एंटी डेमोक्रेटिक, महागठबंधन समनव्य समिति की बैठक में राहुल गांधी की यात्रा…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe